राजधानी में लूट और अपराध पर रोक लगाने का निर्देश
राजधानी में पुलिस अधिकारियों को लगातार हो रही लूट और अपराध पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
रांची. राजधानी में पुलिस अधिकारियों को लगातार हो रही लूट और अपराध पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. क्राइम कंट्रोल को लेकर बुधवार को जोनल आइजी अखिलेश झा और रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान राजधानी में हाल के दिनों में घटित लूट, चेन छिनतई और गृह भेदन की समीक्षा की गयी. मौके पर थाना प्रभारी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को आपराधिक घटनाओं में कमी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा केस का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वह क्राइम कंट्रोल के लिए टीम बनाकर काम करें. अगर किसी केस में घटना में शामिल अपराधी बाहर है, तो वहां टीम भेजकर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. क्राइम कंट्रोल के लिए पिछले चार- पांच साल में जमानत पर निकलने अपराधियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, संबंधित थाना क्षेत्र के डीएसपी और ग्रामीण व सिटी एसपी भी मौजूद थे. इस दौरान वैसे थाना प्रभारियों को बुलाया गया था, जिनके इलाके में छिनतई, लूट या गृह भेदन की अधिकांश घटनाएं होती हैं. इसमें शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों में जगन्नाथपुर, डोरंडा, अरगोड़ा, लालपुर, बरियातू, सदर और धुर्वा थानेदार को बुलाया गया था. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कांके, नगड़ी, रातू और नामकुम थानेदार को बुलाया गया. क्योंकि इन थाना क्षेत्रों में गृहभेदन की अधिकांश घटनाएं होती हैं. सभी थानेदारों से कार्रवाई का ब्योरा भी लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है