रांची : फैशन डिजाइनिंग के सिलेबस में हुए बदलाव, नए विषयों से विद्यार्थियों को नौकरी पाने में होगी मदद

रांची के मारवाड़ी कॉलेज में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को नौकरी मिलने में मदद मिल सके ऐसे विषयों को शामिल किया गया है.

By Kunal Kishore | July 10, 2024 7:01 PM

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित शिक्षा बोर्ड की बैठक में फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. उनके पाठ्यक्रमों में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं. छात्रों को रोजगार पाने में मदद हो ऐसे कुछ नए विषय वर्तमान बीए और एमए सिलेबस शामिल किया गया है.

सिलेबस में बदलाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मिले अच्छी कंपनियों में नौकरी

मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग के हेड डॉ. डेज़ी सिन्हा ने बताया कि इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फैशन इंडस्ट्री में अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने में मदद मिले इसलिए किये गए हैं. हमने पाठ्यक्रम में ऐसे विषयों को शामिल किया है जो व्यापक रूप से फैशन डिजाइनिंग के अलावा उच्च तकनीकी ज्ञान और क्रिएटिव स्किल्स को प्रोत्साहित करेंगे.

अन्य सदस्यों ने भी साझा किये अपने अनुभव

इस बैठक में अन्य सदस्यों ने भी अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया, जिससे पाठ्यक्रम को समृद्ध और अद्यात्मिक बनाने में मदद मिली. यह बैठक निरंतरता और उन्नति के प्रतीक है, जो मरवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा.

ये रहे शामिल

इस बैठक में बाहरी विशेषज्ञ डॉ. मंजू कुमारी, एसोसिएट प्रोफेसर, पीजी गृह विज्ञान विभाग, रांची विश्वविद्यालय, डॉ. गायत्री साहू, एसोसिएट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग ,डॉ सीमा कुमारी एसोसिएट प्रोफेसर बिनोद बिहारी कोल्यांचल विश्वविद्यालय धनबाद ,सरवत तिर्की, जो कि फैशन टेक्नोलॉजी विकास सेंट जेवियर्स कॉलेज,तथा मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग के हेड डॉ. डेज़ी सिन्हा, संगीता शर्मा ,मरवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग उपस्थित रहे.

Also Read : Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन 12 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को देंगे तोहफा, सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Next Article

Exit mobile version