23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उप मुख्य श्रमायुक्त के साथ एचइसी श्रमिक संगठनों की होने वाली बैठक स्थगित

एचइसी मजदूर संघ की बैठक रविवार को सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान एचइसी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी.

रांची : एचइसी प्रबंधन, श्रमिक संगठनों व उप मुख्य श्रमायुक्त धनबाद के बीच सोमवार को होने वाली त्रिपक्षीय बैठक स्थगित हो गयी. इस बाबत एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के भवन सिंह ने बताया कि बैठक एचइसी प्रबंधन के आग्रह पर स्थगित की गयी है. अगली तिथि जल्द निर्धारित कर इसकी सूचना श्रमिक संघों को दी जायेगी. यह जानकारी उप मुख्य श्रमायुक्त ने दूरभाष पर उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि एचइसी कर्मी पिछले 29 दिनों से बकाया 20 माह के वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. प्रबंधन ने तीन बार समिति के साथ बैठक की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. क्योंकि, प्रबंधन वार्ता में बनी सहमति को लिखित देने में आनाकानी कर रहा है. इसलिए आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने एचइसी कर्मियों से आह्वान किया कि 19 फरवरी को भारी संख्या में मुख्यालय व तीनों प्लांट के गेट पर सुबह से डटे रहें. प्रबंधन आंदोलन खत्म करने में लगा हुआ है. अब संघर्ष से जल्द ही निष्कर्ष निकलेगा. उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को भाजपा कार्यालय के घेराव सह प्रदर्शन की तैयारी पर भी चर्चा की जायेगी और कर्मियों से सुझाव लिये जायेंगे.

एचइसी प्रबंधन व कर्मचारी बैठक कर जल्द समाधान निकालें : सुनील

एचइसी मजदूर संघ की बैठक रविवार को सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान एचइसी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. श्री पांडेय ने कहा कि एचइसी के मजदूर अपनी मांगों को लेकर जो आंदोलन कर रहे हैं, वह सही है. लेकिन किसी भी कारखाने को ज्यादा दिनों तक बंद करके आंदोलन करना भी सही नहीं है. प्रबंधन और कर्मचारियों के साथ बैठक कर जल्द समाधान करना चाहिए. संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि एचइसी विषम परिस्थिति से गुजर रहा है. इस वक्त मजदूरों को बहुत सूझबूझ के साथ कोई भी निर्णय लेना चाहिए. मजदूरों के गलत निर्णय से कारखाना बंद होने की स्थिति में आ सकता है. मजदूरों का आंदोलन स्वार्थ व राजनीति से अलग होना चाहिए. तभी आंदोलन से आर-पार की लड़ाई जीती जा सकती है. प्रबंधन से कई बार वार्ता होने के बाद भी आंदोलन को लंबा खींचना मजदूर हित में नहीं है. कर्मचारियों को एचइसी में काम करने का माहौल बनाना चाहिए, ताकि प्रबंधन और सरकार के बीच एचइसी की जो भी बातें चल रही हैं, उस पर सकारात्मक पहल हो. बैठक में सुधीर कुमार, उदय शंकर, सरोज कुमार, सुनील कुमार तांती, सुनील कुमार पांडे, घनश्याम ठाकुर, मो असलम, संजय कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

जवाहरलाल प्रसाद बने एचइसी श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

एचइसी श्रमिक संघ यूनियन की बैठक रविवार को अध्यक्ष शनि सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जवाहरलाल प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष एवं कश्वीर महतो को प्रवक्ता बनाया गया. शनि सिंह ने कहा कि एचइसी को भेल में मर्ज करने की बात अगर सच है, तो यूनियन इसका स्वागत करेगी. वहीं, अगर यह अफवाह है, तो यह प्रबंधन का आंदोलन कमजोर करने का प्रयास है. महामंत्री वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि एचइसी को भेल में मर्ज किया जाना चाहिए. एचइसी के प्रभारी सीएमडी और डायरेक्टर सभी भेल से ही हैं. एचइसी में सीएमडी व निदेशकों को तो वेतन मिल रहा है, लेकिन कर्मियों को नहीं. बैठक में सुनील कुमार, उमा सिंह, अमरनाथ, अनुज कुमार, योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अतुल सिंह, प्रभात रंजन पांडेय, लोकनाथ सिंह, पंकज कुमार, संतोष कुमार, अविनाश पांडेय, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार व बमबम सिंह उपस्थित थे.

Also Read : झूठा शपथ पत्र दायर करने के मामले में गढ़वा के उपायुक्त से जवाब-तलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें