ranchi news : महाशिवरात्रि पर 26 को निकाली जायेगी शिव बारात, पहाड़ी मंदिर परिसर में तैयारी पर विमर्श

ranchi news : श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि को लेकर बैठक हुई. इसमें 26 फरवरी को निकाली जानेवाली बारात की तैयारी पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:53 AM
an image

रांची.

श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि को लेकर बैठक हुई. इसमें 26 फरवरी को निकाली जानेवाली बारात की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेश्वर दयाल सिंह ने की. संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी (मुख्य द्वार) इस वर्ष भी पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से सबसे पहली बारात निकालेगी. इसमें झांकियां, ताशा, ढोल, नगाड़ा आकर्षण के केंद्र होंगे. शिव बारात निकलने से पहले पूजा-अर्चना की जायेगी. बारात हरमू रोड, शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्टसराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से वापस होते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाला टोली, न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां शिव बारातियों का विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया जायेगा. विवाह संपन्न होगा. समिति ने अधिक से अधिक भक्तों से भगवान शिव, माता पार्वती व भूत-पिचाश के स्वरूप में शामिल होने का आग्रह किया है. नौ फरवरी को कमेटी के पदाधिकारियों का गठन होगा.

ये हुए बैठक में शामिल

बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष गुलशन मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, विनय सिंह, जीतू साहू, बिट्टू सिंह, मोनू शर्मा, नीलू सिंह, बीना सिंह, संध्या देवी, गीता देवी, रंजू देवी, राहुल सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक यादव, टीके मुखर्जी, सुनील यादव, विकास सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, सुनीता मुंडा, गजेंद्र सिंह, अमन ठाकुर, अजीत सिंह टिंकू, मोहन गोस्वामी, कंचन महाराज, अविनाश कुमार, राकेश सिंह चंदेल, विक्रांत कुमार, अमित कुमार साहू, मधुकर सिंह, हर्ष कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version