सिल्ली में मंईयां सम्मान योजना को के मुद्दे पर बैठक

मंईयां योजना को गति देने को लेकर सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ रेणुबाला ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिवों समेत प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 4:45 PM

सिल्ली. मंईयां योजना को गति देने को लेकर सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ रेणुबाला ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिवों समेत प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में पिछले कई दिनों से मंईयां योजना के आवेदनों को ऑनलाइन किये जाने में हो रही परेशानी की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि हर हाल में एक पंचायत से एक हजार लाभुकों के आवेदन ऑनलाइन किये जायें. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत सेवकों से भी आवेदन को ऑनलाइन करने में हर संभव मदद करने को कहा. बीडीओ ने कहा आवेदन फॉर्म अब ऑफलाइन भी जमा किये जा सकेंगे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलनाथ महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ व पंचायतों के मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version