संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक

विधायक सुरेश कुमार बैठा के आवास में रविवार को संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2025 9:50 PM

कांके.

जगतपुरम स्थित विधायक सुरेश कुमार बैठा के आवास में रविवार को संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजर खान ने की. बैठक में रांची में आयोजित तीन मई को राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली पर चर्चा की गयी. विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने संविधान प्रदत्त हक व अधिकारों में बोलने की स्वतंत्रता को मिटा रही है. दलित, आदिवासी व पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. वहीं पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमें देश के संविधान बचाना होगा. मौके पर गोपाल तिवारी, गौरी शकंर महतो, लाला महली, दीपक साहू, अशोक महतो, गुलजार, अर्जुन मुंडा, अरविंद राम, रेश्मा खातून व कार्यकर्ता उपस्थित थे.रातू में कांग्रेस कमेटी की बैठक : रातू. रातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लक्ष्मी नारायण भगत के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कुशल उरांव ने की. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश समिति के निर्देशानुसार तीन मई को पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ कार्यक्रम में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की अधिक-से-अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. संचालन अतुल ठाकुर ने किया. बैठक में रातू प्रखंड के पर्यवेक्षक एनुल हक, हटिया विधानसभा के प्रभारी साहिल अहमद, रामकुमार तिवारी, सुखमणि उरांव, जसीम अंसारी, मंजूर आलम, वीरेंद्र मुंडा, अनिल उरांव, महादेव उरांव, नुसरत परवीन, मधु पाल ,रुस्तम अंसारी, सोमनाथ उरांव व कार्यकर्ता मौजूद थे.

कांके, बैठक में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक सुरेश बैठा व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है