गुरुनानक सेवक जत्था का मेगा रक्तदान शिविर 16 को

गुरुनानक सेवक जत्था 16 जून को मेगा रक्तदान शिविर लगायेगा. यह शिविर गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:50 AM

रांची. गुरुनानक सेवक जत्था 16 जून को मेगा रक्तदान शिविर लगायेगा. यह शिविर गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर लगाया जा रहा है. सूरज झंडई ने बताया कि जत्था 18 वर्षों से रक्तदान शिविर लगा रहा है. वर्तमान में राज्य के ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गयी है. इसी को लेकर मेगा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय शहीदी गुरुपर्व के दूसरे दिन लगाया जायेगा. इस आयोजन में करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, पीयूष मिढ़ा, जयंत मुंजाल, राैनित मुंजाल, विनीत खत्री, जीत सिंह, ऋषभ शर्मा, वंश डावरा, इनिश काठपाल, कशिश नागपाल, अमन डावरा, अमन सचदेवा, गीतांशु तेहरी और साहिल सरदाना आदि सहयोग कर रहे हैं.

रक्तवीर सम्मान समारोह में 82 लोग सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर लहू बोलेगा संस्था ने गुरुवार को रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में पत्रकार आदिल रशीद सहित 82 लोगों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, एदारा ए शरिया के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और जमीयत उलेमा के महासचिव डॉ असगर मिस्बाही मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सैयद इकबाल ने की. संचालन संस्था के संयोजक नदीम खान ने किया. मौके पर मो कामरान, इमरान अंसारी, साजिद उमर, अनिल अंशुमन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version