Loading election data...

बहावलपुरी पंजाबी समाज: मेगा हेल्थ कैंप में 276 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच, बनाए गए आयुष्मान कार्ड

मेगा हेल्थ कैंप में आयुष्मान भारत, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के द्वारा आम आदमी को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी भी दी गई. कैंप में जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 4:46 PM

रांची: रोटरी क्लब, रांची एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज रविवार को गुरुनानक भवन में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सतसंग सभा के प्रधान द्वारिका दास मुंजाल, बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, राधाकृष्ण मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा रोटरी रांची के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, सचिव हितेश भगत एवं पीडीजी राजीव मोदी ने संयुक्त रूप से किया. मेगा हेल्थ कैंप में मधुमेह सहित गंभीर बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया. निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. 276 मरीजों की जांच की गयी.

आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये

मेगा हेल्थ कैंप में आयुष्मान भारत, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के द्वारा आम आदमी को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी भी दी गई. कैंप में जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये. ह्रदय रोग, चर्म रोग, कैंसर जांच की गयी. बाल रोग विशेषज्ञ, शुगर विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, यूरोलोजी विशेषज्ञ, किडनी विशेषज्ञ, हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग विशेषज्ञों ने निःशुल्क सेवा प्रदान की. यह मेगा कैंप विवेकानंद अस्पताल एवं देवकमल अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया. नेत्र रोग के चिन्हित मरीजों को संस्था द्वारा निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया.

Also Read: बहावलपुरी पंजाबी समाज: 7 दिवसीय योग कार्यशाला शुरू, महिला योग साधक करा रहीं योगाभ्यास

इन डॉक्टरों ने दी निःशुल्क सेवा 

डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ अमर कुमार, डॉ कुश कुमार, डॉ शीतल, डॉ अभिषेक शाहदेव, डॉ रमेश रंजन, डॉ अरविन्द, डॉ नीलम वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अमर कुमार गुप्ता, डॉ रिया, डॉ रुपेश कुमार सिंह, डॉ पूजा पाठक, डॉ दिलीप, डॉ एम पी सिंह, डॉ स्मृति राज.

Also Read: झारखंड: तीन दिवसीय योग कार्यशाला शुरू, ट्रेंड ट्रेनर बहावलपुरी पंजाबी समाज के लोगों को कर रहे प्रशिक्षित

इनका रहा विशेष योगदान

डॉ सतीश मिढ़ा, अर्जुन देव मिढ़ा, नरेश पपनेजा, शाहिद पॉल, मुकेश तनेजा, हरमिंद्र सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया, अतुल अग्रवाल, जसदीप सिंह, गिरीश अग्रवाल, सन्नी कुमार, अशोक गेरा, प्रेम मिढ़ा,रमेश गिरधर,लक्ष्मण दास मिढ़ा,हरजीत बेदी, सुरेश मिढ़ा, किशोर पपनेजा, समीर कठपाल, मुकेश बजाज, जितेंद्र मुंजाल, रवि नागपाल, मधु मक्कड़, विमला किंगर, रिचा मिढ़ा, नीति पपनेजा सहित बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

Also Read: 700 वोटर्स करेंगे पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव, सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा के बीच है टक्कर

Next Article

Exit mobile version