Education News : मारवाड़ी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव, 200 से अधिक विद्यार्थी पहुंचे

मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में अनुदीप फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों से जोड़ना था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:41 PM

रांची (वरीय संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में अनुदीप फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों से जोड़ना था. इस जॉब ड्राइव में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल किया गया. इसमें निंबस, आयुदा, विप्रो, कॉन्सेंट्रिक, पिरामल फाउंडेशन, एपियन इंफोटेक, टेक महिंद्रा, स्टार हेल्थ, विस्ट्रॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल हुई. इसमें 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें से 50 छात्रों को मौके पर चुना गया और 100 से अधिक छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया. प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किये गये विद्यार्थियों की सूची एक सप्ताह में जारी कर दी जायेगी.

प्राचार्य ने किया निरीक्षण, बढ़ाया उत्साह

इस जॉब ड्राइव के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की. उनके साथ प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार सहित अन्य शामिल थे. यह जॉब ड्राइव प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को कौशल और अवसरों के साथ सशक्त बनाने की अनुदीप फाउंडेशन की प्रतिबद्धता का उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version