क्लियरेंस कमेटी ने 16 प्रोजेक्ट को दी स्वीकृति
जियाडा द्वारा गठित प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक शुक्रवार को जियाडा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक सुधीर कुमार ने की.
रांची. जियाडा द्वारा गठित प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक शुक्रवार को जियाडा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक सुधीर कुमार ने की. बैठक में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में प्रस्तुत किये गये सभी 16 प्रोजेक्ट्स के आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. स्वीकृत किये गये प्रोजेक्ट पतरातू, कोकर, तुपुदाना, बरही औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किये जायेंगे. इन प्रोजेक्ट्स में मुख्यतः सीमेंट प्लांट, होटल एंड रेस्तरां, फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग, हैंडीक्राफ्ट टेंपल, हैवी एंड लाइट व्हीकल बॉडी बिल्डिंग, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, फैब्रिकेशन वर्क्स, प्लास्टिक वाटर टैंक, पेट्रोल पंप, वॉल पुट्टी एंड रस्टिक मैन्युफैक्चरिंग के उद्योग स्थापित होंगे.
निर्णयों पर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट बनायी जाये
चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कमेटी की बैठक हर माह करने का आग्रह किया. साथ ही यह कहा कि पीसीसी की बैठक में लिये जानेवाले निर्णयों पर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट बनायी जाये, ताकि कार्यों में तेजी आ सके. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में 100 एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र आवंटित करने के साथ ही उसमें 5,000 से 20,000 स्क्वायर फीट तक के भूखंड छोटे-छोटे उद्योगों को आवंटित किया जाये. किशोर मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक ने कहा है कि तत्काल रामगढ़ के गोला क्षेत्र, चतरा और खूंटी में अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धता के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि सरकार की सोलर बेस्ड योजनाओं के अनुसार ग्रामीण इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाये जायें, ताकि बिजली पर से निर्भरता कुछ कम हो सके. बैठक में जियाडा की क्षेत्रीय उप निदेशक श्वेता बैद्य, एमएसएमइ के इंद्रजीत यादव, पॉल्यूशन बोर्ड से रामप्रवेश सिंह, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, बैंक ऑफ इंडिया, जिला उद्योग केंद्र, जेसिया के पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, अजय दधीच एवं अन्य औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है