14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : 73 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी

Ranchi News :झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी (जेएसओयू) में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मियों की नियमित नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को विवि एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने स्वीकृति दे दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के लिए 73 पद सृजन के लिए स्वीकृति दी है.

रांची. झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी (जेएसओयू) में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मियों की नियमित नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को विवि एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने स्वीकृति दे दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के लिए 73 पद सृजन के लिए स्वीकृति दी है. कुलपति डॉ टीएन साहु की अध्यक्षता में शुक्रवार को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक हुई. इसमें 73 पदों पर नियमित नियुक्ति की भी स्वीकृति दी गयी. यह नियुक्ति विवि द्वारा नियमानुसार और हाइलेवल कमेटी के माध्यम से होगी.

डॉ कमल कुमार बोस के कुलगीत को मंजूरी

बैठक में विवि के लिए संत जेवियर्स कॉलेज हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ कमल कुमार बोस द्वारा तैयार कुलगीत को स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा विवि में रजिस्ट्रार (परीक्षा) तथा ओएसडी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति सहित यूजीसी नयी दिल्ली के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो द्वारा निर्धारित यूजी/पीजी कोर्स, पीपीआर तथा एसएलएम कोर्स की स्वीकृति दी गयी.

प्री यूनिवर्सिटी कोर्स शुरू करने की दी मंजूरी

बैठक में विवि में प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (10वीं तथा 12वीं) आरंभ करने की स्वीकृति दी गयी. इससे पूर्व चार सितंबर 2023 को आयोजित एग्जीक्यूटिव काउंसिल, 10 फरवरी 2024 को आयोजित एकेडमिक काउंसिल और 23 सितंबर, 27 जनवरी, सात फरवरी, 30 मार्च, 21 जून तथा 15 जुलाई 2024 को हुई वित्त समिति की बैठक के निर्णय पर मुहर लगा दी गयी. संचालन विवि के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम कुमार सिंह ने किया. बैठक में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, बीएयू के पूर्व कुलपति डॉ एमपी पांडेय, डॉ जयश्री शाहदेव, डॉ हरि उरांव सहित डॉ मोहनलाल साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें