जेनरिक पेपर में फेल हुए विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा ले विश्वविद्यालय : जेसीएम
रांची विवि के सैकड़ों विद्यार्थी अब भी जेनरिक विषय की परीक्षा में फेल हैं.
रांची. रांची विवि के सैकड़ों विद्यार्थी अब भी जेनरिक विषय की परीक्षा में फेल हैं. विवि ऐसे विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए एक मौका देते हुए विशेष परीक्षा लेकर इस पुराने मामले को क्लियर करने का प्रयास करे. विवि प्रशासन को अपनी हठधर्मिता छोड़ते हुए विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए. उक्त बातें शनिवार को झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) के अध्यक्ष अमन कुमार तिवारी ने रांची विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहीं.श्री तिवारी ने कुलपति से कहा कि सत्र 2017-20 और 2018-21 के विद्यार्थियों के लिए अगर विवि विशेष परीक्षा लेकर इनका रिजल्ट क्लियर कर देता है, तो इनमें से बीएड किये विद्यार्थी प्लस टू तथा हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में शामिल हो सकेंगे और इन विद्यार्थियों का भविष्य बन जायेगा. श्री तिवारी ने कुलपति से कहा कि पहले ली गयी परीक्षा में विद्यार्थियों को कम समय भी मिला था,. लेकिन इनमें से कई अनुत्तीर्ण हो गये. मोरचा ने कुलपति से आग्रह किया कि विवि इन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा लेकर इनके साथ न्याय ख्र बैकलॉग को समाप्त करने की दिशा में प्रयास करे. ये सभी विद्यार्थी अपने झारखंड के ही हैं. इस अवसर पर असद फेराज, भास्कर महतो और अतिकुर रहमान आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है