डीजल चोरी करनेवाले गिरोह के लोगों ने की थी दारोगा की हत्या
दारोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड का खुलासा, छह गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, रांची़ रांची पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. डीजल चोरी करने वाले गिरोह के लोगों ने उनकी हत्या की थी. घटना के दिन दारोगा अनुपम कच्छप गिरोह के सदस्यों को डीजल चोरी करते देख शोर मचाने लगे. पकड़े जाने और गिरोह का भंडाफोड़ हो जाने के भय से गिरोह के लोगों ने उन पर चार गोलियां चलायी, जिससे उनकी मौत हो गयी. दो दिन पहले इस हत्या के लिए बनी एसआइटी को अहम सुराग मिला. इसके बाद एसआइटी ने गिरोह के एक सदस्य रातू निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर गिरोह के चार अन्य सदस्य मनोहर कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, गौतम यादव, सुग्रीम सिंह, राजेश महतो उर्फ विनाेद और चोरी का डीजल चोरी खरीदने वाले अभिषेक महतो को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस गिरोह का एक सदस्य राजेंद्र महतो पहले से जेल में है. गिरोह का सरगना गोविंद महतो अभी फरार है. संजय सिंह, भोला सिंह व राजेश महतो उर्फ विनोद ने दारोगा को पकड़ कर अपने हथियार से गोली मारी थी. इनके पास से चार मोबाइल, 7.65 बोर की एक पिस्टल, दो कारतूस, एक पिकअप वैन बरामद किया गया है. पिस्टल भोला सिंह के पास से बरामद किया गया. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर पांडेय, कांके थाना प्रभारी केके साहू आदि उपस्थित थे. दारोगा के दोस्तों का नार्को टेस्ट भी कराने वाली थी रांची पुलिस : रांची पुलिस दारोगा के दोस्तों का नार्को टेस्ट कराने वाली थी. इस हत्या के खुलासा के लिए रांची पुलिस ने 450 स्थानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस ने 150 संदिग्धों से भी पूछताछ की, जिसमें दारोगा के दाेस्त और संबंधी शामिल हैं. एक आरोपी है राजेंद्र महतो है जेल में बंद : एसएसपी ने बताया कि हमने जमीन विवाद, शराब माफिया सहित सभी एंगल से इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया. इस घटना के बाद डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने अपना काम बंद कर दिया था. पुलिस को डीजल चोरी होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच डीजल चोर गिरोह द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी. रातू निवासी संजय सिंह व आर्म्स एक्ट में पकड़े गये रातू निवासी राजेंद्र महतो के इस घटना में संलिप्त होने का खुलासा हुआ. उन दोनों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो गया. संजय सिंह पर कुड़ू व बसिया तथा भोला सिंह पर रामगढ़ और कांके थाना में पहले से केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है