ranchi news : आदिवासी छात्र संघ ने चलाया सदस्यता अभियान
ranchi news : आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की नवगठित डीएसपीएमयू यूनिट द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान यूनिट के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में चलाया गया.
रांची. आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की नवगठित डीएसपीएमयू यूनिट द्वारा सोमवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान यूनिट के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में चलाया गया. अध्यक्ष सुशील उरांव, मीडिया प्रभारी सुमित उरांव और रांची विवि अध्यक्ष मनोज उरांव ने नवगठित कमेटी को शुभकामनाएं दी. केंद्रीय नेताओं ने छात्रों को अधिकारों के प्रति जागरूक होने और संघ के माध्यम से हक की लड़ाई में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. डीएसपीएमयू के पूर्व सचिव मोनू लकड़ा ने भी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया. वहीं नवगठित कमेटी में दीपा कच्छप उपाध्यक्ष, अमित टोप्पो सचिव, अक्षय कुमार महतो व मिली उरांव उपसचिव, नीतेश टोप्पो कोषाध्यक्ष और मनीष उरांव, तेजू मिर्धा, पायल बांडो उप कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. मीडिया प्रभारी विकास उरांव और प्रवक्ता सामी अहमद सामी को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं.
डीएसपीएमयू में नीड बेस्ड इंटरव्यू आज
डीएसपीएमयू में अंग्रेजी विषय में नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति के लिए 10 दिसंबर को साक्षात्कार लिया जायेगा. इनमें दो पद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है