हिंदपीढ़ी की समस्याओं पर सीएम को दिया ज्ञापन
हिंदपीढ़ी क्षेत्र को लंबे समय तक सील रखे जाने सहित अन्य मुद्दे पर एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की पहल पर उलेमा व दानिशवरों की मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली की अध्यक्षता में बैठक हुई.
रांची : हिंदपीढ़ी क्षेत्र को लंबे समय तक सील रखे जाने सहित अन्य मुद्दे पर एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की पहल पर उलेमा व दानिशवरों की मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में हिंदपीढ़ी को सील करने एवं वहां के आमजनों की हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गयी. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके सलाहकार एवं वरीय पीएस से बातचीत के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन दिया गया.
उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर जरूर विचार किया जायेगा. यह ज्ञापन मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ,प्रो डॉ सैयद परवेज हसन,सैयद शाह फसीह अहमद चिशती एवं मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के संयुक्त हस्ताक्षर से दिया गया. बैठक का संचालन मौलावा मुजीबुर रहमान ने किया.क्या हैं मांगेंहिंदपीढ़ी के जिस इलाके में कोरोना नहीं है, उसे सील मुक्त किया जाये. हिंदपीढ़ी की जनता को आइसीएमआर के गाइडलाइन के तहत प्रदत्त सुविधा दी जायेजांच रिपोर्ट आने में समय लगने से पीड़ित मानसिक दबाव में रहते हैं, इसलिए इस पर विचार किया जाये