रेल प्रशासन के नोटिस के बाद विधायक को सौंपा ज्ञापन
पिठिया टोली में रेल प्रशासन द्वारा मकान हटाने के नोटिस के विरोध में भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में विधायक नवीन जायसवाल को ज्ञापन दिया गया.
हटिया.
पिठिया टोली में रेल प्रशासन द्वारा मकान हटाने के नोटिस के विरोध में भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में विधायक नवीन जायसवाल को ज्ञापन दिया गया. श्री साहू ने कहा कि पिठिया टोली अपर हटिया में लगभग 50 वर्षों से भूमिहीन, दलित, आदिवासी और गरीब लोग निवास कर रहे हैं. पीठिया टोली से रेलवे लाइन की दूरी भी काफी अधिक है. बावजूद रेलवे प्रशासन ने दल-बल के साथ नोटिस देकर जबरन मकान खाली करने का दबाव दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उल्लेखनीय है कि मुहल्ले में पक्की सड़क, नाली, बिजली पोल, पानी का पाइप लाइन की सुविधा स्थानीय प्रशासन ने काफी वर्षों पूर्व से उपलब्ध कराया गया है. रेल प्रशासन द्वारा नोटिस दिये जाने से मुहल्ले वासियों में भय व आक्रोश का माहौल है. उक्त मामले में माननीय विधायक ने कहा कि अविलंब पिठिया टोली निवासियों के साथ डीआरएम से बात कर समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की जायेगी. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रधान मुंडा, महावीर महतो, सहायक तिर्की, श्रीकांत कुमार, रंजना देवी, सपना तुरी, चांदो मुंडू, उमेश साव, जितनी देवी, जठिया देवी व महिलाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है