28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

रांची. रांची जिला वुडबॉल संघ की ओर से एक दिवसीय स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में किया गया. इस अवसर पर रांची जिले के विभिन्न इलाकों से आये 70 वुडबॉल खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन जीसी बासुकी, जितेंद्र भदानी व मानवेंद्र ने किया. प्रतियोगिता के मिक्स इवेंट में पीयूष कुमार पहले, प्रिंस कुमार दूसरे और शानवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं सीनियर बालक वर्ग में अंकित कुजूर पहले, शुभम कुमार शर्मा दूसरे और आशुतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि सीनियर बालिका वर्ग में नीतू मांझी पहले, प्रभा मांझी दूसरे और अनीशा कुजूर तीसरे स्थान पर रही. बेस्ट स्कोरर अंकित कुजूर रहे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता पीके लाला, समाजसेवी जयशंकर मिश्र, ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें