पिपरवार में 39 डिग्री पर पहुंचा पारा
मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के बाद पुन: गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
पिपरवार
मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के बाद पुन: गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बुधवार को आसमान साफ होने की वजह से पिपरवार का अधिकतम तापमान फिर से 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग दिन भर घरों में कैद रहे. घर पर ही एसी-कूलर चालू कर गर्मी से बचते रहे. पर, सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी. स्कूल से लौटने के क्रम में अभिभावक बच्चों को छतरी से बचाते दिखे. राहगीर भी गर्मी से बचने के लिए जगह-जगह पेय पदार्थों का सेवन करते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है