खलारी
खलारी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अप्रैल माह में ही चिलचिलाती धूप व गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. आलम यह है कि सुबह छह बजते ही सूर्यदेव प्रकट हो जाते हैं और नौ बजते ही तेज चिलचिलाती धूप से परेशानी होने लगी है. दोपहर होते-होते चेहरे को झुलसाने वाली लू चलने लगती है. तेज धूप व गर्मी को लेकर लोग घरों में ही दुबकने को विवश हो रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ही लोग मुंह ढककर घर से निकलते हैं. दिन के 10 बजते-बजते सड़कों, मुख्य बाजारों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में सन्नाटा छा जा रहा है. जो देर शाम पांच बजे के बाद बाजारों में रौनक लौटती है. वहीं तेज धूप व गर्मी के कारण क्षेत्र की दामोदर नदी, सपही नदी, सोनाडूबी नदी, बाला नदी में कही -कही पानी दिख रहा है. साथ ही क्षेत्र के तालाब, कुआं व चापानल का जलस्तर भी तेजी से नीचे जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पीने के पानी के लिए नदियों में चुआं खोद कर पानी ले जा रही है. इसके साथ ही लोग भी दूरदराज के चापाकल से पानी ढोने को विवश हैं. खलारी के अन्य क्षेत्र नारायण धौड़ा, चदरा धौड़ा, मुंडा धौड़ा, शांतिनगर मछुवा टोली, उड़िया बैरक, नयाबस्ती, पुरनी राय, गुलजारबाग, जामुनदोहर, जेहलीटांड़, बड़कीटा़ंड़, हुटाप, क्रीतधौड़ा, विश्रामपुर कॉलोनी व करकट्टा बस्ती आदि क्षेत्रों में भी पानी की किल्ल्त है. डीप बोरिंग भी जवाब दे रहा है.