21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी होंगे पारा शिक्षक, टेट पास को 20 हजार रुपये का वेतनमान

राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय कमेटी बैठक में इस पर सहमति बनी

रांची : राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय कमेटी बैठक में इस पर सहमति बनी. विभाग के स्तर से अब प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जायेगा.

बैठक में शिक्षकों के लिए तैयार की गयी सेवा शर्त नियमावली पर विचार किया गया. नियमावली में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए सीमित परीक्षा के स्वरूप पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल लगभग 13 हजार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण व वेतनमान के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 5200 से 20200 का वेतनमान (मानदेय के समतुल्य ) दिया जायेगा.

महाधिवक्ता से ली जायेगी राय : नियमावली में जो परीक्षा का प्रावधान किया गया है, उसका स्वरूप किया हो इस संबंध में महाधिवक्ता से राय ली जायेगी. इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है कि जो पारा शिक्षक टेट सफल नहीं है उन्हें टेट पास करने पर ही स्थायी किया जाये या फिर उनके लिए अलग से परीक्षा ली जाये, इस पर अंतिम निर्णय महाधिवक्ता के राय के बाद लिया जायेगा. परीक्षा पास करने के बाद पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा व वेतनमान दिया जायेगा.

60 साल तक दे सकेंगे सेवा : पारा शिक्षक की सेवा संतोषप्रद रहने पर वे अधिकतम 60 वर्ष तक अपनी सेवा दे सकेंगे. महिला शिक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. पारा शिक्षकों को वर्ष में अधिकतम 16 दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा.

टेट सफल पारा शिक्षकों को नहीं देनी होगी सीमित परीक्षा

पारा शिक्षकों की आपत्तियों का होगा समाधान

पारा शिक्षकों को अब परीक्षा पास करने के लिए दो के बदले तीन अवसर दिये जायेंगे

परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण पूरा करने की 10 वर्ष की अवधि समाप्त होगी

परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक को कम किया जायेगा

जो पारा शिक्षक टेट पास नहीं हैं, उन्हें स्थायीकरण के लिए परीक्षा देनी होगी

परीक्षा के स्वरूप पर महािधवक्ता से सलाह लेगी राज्य सरकार

पारा शिक्षकों ने रखी मांग : पारा शिक्षकों की ओर से यह मांग रखी गयी कि कक्षा एक से पांच तक के पारा शिक्षकों के लिए एक पाली में परीक्षा ली जाये. छह से आठ के लिए दो पाली में परीक्षा ली जाये. बैठक में विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, वित्त सचिव हिमानी पांडेय, शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह, समेत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा संजय दुबे, विनोद बिहारी महतो, सिंटू सिंह, हृषिकेश पाठक, प्रमोद पाठक, मोहन मंडल व नरोत्तम सिंह मुंडा शामि

पारा शिक्षक से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें