Loading election data...

झारखंड की 4344 पंचायतों में चलेगा मेरी माटी, मेरा देश अभियान, हर घर तिरंगा अभियान में आप ऐसे हो सकते हैं शरीक

रांची के नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) रांची द्वारा संयुक्त रूप से 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. केंद्र की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2023 7:12 PM
an image

रांची: झारखंड के सभी 24 जिलों एवं 4344 पंचायतों में ‘मेरी माटी मेरा देश’/’माटी का वंदन एवं वीरों का नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मिट्टी का नमन एवं वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों से मिट्टी संग्रहित की जाएगी एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी सम्मानित किए जाएंगे. पंच प्रण की शपथ ली जाएगी एवं ध्वजारोहण किया जाएगा. मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकेंगे और डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त 2023 के बीच मनाया जाएगा. भारतीय हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं. तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हर घर तिरंगा वेबसाइट (harghartiranga.com) पर उसे अपलोड कर सकते हैं. नेहरू युवा केंद्र के मोरहाबादी स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गुरुवार को ये जानकारी केंद्र की राज्य निदेशक हनी सिन्हा और पीआईबी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने दी.

4344 पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अभियान

झारखंड की राजधानी रांची के नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) रांची द्वारा संयुक्त रूप से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र के मोरहाबादी स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. झारखंड के सभी 24 जिलों के 260 प्रखंडों एवं 4344 पंचायतों में ‘मेरी माटी मेरा देश’/’माटी का वंदन एवं वीरों का नमन’ पर कार्यक्रम राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है.

Also Read: PHOTOS: सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड के अफसरों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचकर कहा-हैप्पी बर्थडे

प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे नोडल ऑफिसर

नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने बताया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यक्रमों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. 15 अगस्त तक इसके तहत कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इनमें वसुधा वंदन के तहत सभी पंचायतों में अमृत वाटिका का निर्माण एवं अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे जाएंगे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, पद्म श्री मधु मंसूरी हंसमुख के गीतों पर झूमे दर्शक

स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी होंगे सम्मानित

नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मिट्टी का नमन एवं वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों से मिट्टी का संग्रहण एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को पंचायत, नगरीय एवं प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. पंच प्रण की शपथ ली जाएगी एवं ध्वजारोहण किया जाएगा. सभी अमृत वाटिका स्तर पर शिलास्मारिका की स्थापना की जाएगी एवं पंचायत स्तर से मिट्टी सभी प्रखंड मुख्यालयों तक समारोहपूर्वक संग्रहित की जाएगी.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: …जब आदिवासियों ने रांची में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 1921 में निकाली थी बड़ी रैली

मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर करें सेल्फी अपलोड

पत्र सूचना कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने बताया कि सामूहिक भागीदारी (जनभागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in लॉन्च की गई है. जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं और भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक

पत्र सूचना कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने पत्रकारों को बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त 2023 के बीच मनाया जाएगा. भारतीय हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं. तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हर घर तिरंगा वेबसाइट (harghartiranga.com) पर अपलोड कर सकते हैं. पत्रकार वर्ता के दौरान नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह, एसओ शुभम शर्मा, ओम प्रकाश कुशवाहा, विकास आहूजा, अधीक रंजन, गौरव चुघ उपस्थित थे. इस दौरान संगठन के सभी कर्मियों ने पंच प्रण लिया.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में रंगी रांची,जनजातीय कला-संस्कृति का अनूठा संगम

Exit mobile version