मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लानेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:38 AM

रांची. सफलता का कोई एक पैमाना नहीं है. सफल वही हो सकता है जो कठिन परिश्रम के साथ-साथ लगन के साथ कार्य करे. ये बातें मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने कहीं. वे रविवार को बुद्ध स्मृति भवन ट्रस्ट चुटिया द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. विशिष्ट अतिथि जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार मेहता ने कहा कि छात्रहित में जैक द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है. समारोह में जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लानेवाले 268 बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को रांची विवि के प्रॉक्टर मुकुंद चंद्र मेहता, एनके मुरलीधर, डॉ अनिल कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर अरविंद कुमार, गिरधारी महतो, सूरज महतो, महावीर कुशवाहा, जनार्दन प्रसाद, राम लखन महतो, कैलाश कुमार, जनक महतो, अंजलि सेन, सुजाता देवी, शशि महतो, विकास महतो, ज्योति कुमार, बिट्टू मेहता, अमित कुमार, आदित्य, प्रदीप कुमार जैन, रणधीर कुमार कौशिक, विक्की सिंह, संगीता देवी आदि उपस्थित थे.

श्री दिगंबर जैन समाज ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

इधर, श्री दिगंबर जैन समाज ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें 10वीं, 12वीं, सीए और इंजीनियरिंग में बेहतर अंक लानेवाले को सम्मानित किया गया. सभा का संचालन कमल सेठी ने किया. अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल ने सबको बधाई दी है. मुख्य अतिथि आइएएस अधिकारी आदित्य पांडेय और कुमारी गिरिशा शुक्ला (आकाशवाणी) थे. समारोह में 10वीं के 15, 12वीं के 10 और इंजीनियरिंग के पांच सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर अरविंद शास्त्री, समाज के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, पंकज पांड्या मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version