मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में बुधवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
प्रतिनिधि, पिपरवार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में बुधवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि अशोक पीओ संजय कुमार ने प्रखंड टॉपर माही प्रिया प्रसाद, ऋषभ गुप्ता व शशि कुमार को शिल्ड व उपहार देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि माही प्रिया प्रसाद ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. कम संसाधन मेें भी उसकी इतनी बड़ी सफलता नीचे कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा देगा. पीओ ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयास करने का सुझाव दिया. इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अखिल पांडेय, एसएस प्रसाद व प्रधानाध्यापक अभिमन्यु प्रसाद ने भी उक्त तीनों छात्रों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया. ज्ञात हो कि सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में माही प्रिया प्रसाद को 95.2, शशि कुमार को 85.8 व ऋषभ गुप्ता को 79.9 प्राप्त हुआ है. संचालन शिक्षक सोनू तिवारी ने किया. मौके पर आचार्य सुरेंद्र पांडेय, तरुण कुमार देव, विष्णुकांत पाठक, आदर्श कुमार, राकेश तिवारी, रोहित कुमार गुप्ता, सरोज राय, अंकुर राणा, अजेश पांडेय, रेखा दासगुप्ता, बिंदू सिंह, अंशु कुमारी, नेहा वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है