Merry Christmas : ब्रसेल्स के ग्रैंड प्लेस में लगा है शानदार क्रिसमस ट्री

छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस के देश बेल्जियम में क्रिसमस का माहौल बहुत उत्साहपूर्ण है. यहां पर आकर्षक विद्युत सज्जा जादुई और रौनकपूर्ण है. बेल्जियम में बिना लाइट के सजावट की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 6:40 AM
an image
  • बेल्जियम से सिस्टर कंचन ओएसयू ने दी जानकारी

छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस के देश बेल्जियम में क्रिसमस का माहौल बहुत उत्साहपूर्ण है. यहां पर आकर्षक विद्युत सज्जा जादुई और रौनकपूर्ण है. बेल्जियम में बिना लाइट के सजावट की कल्पना भी नहीं की जा सकती. यहां लोग क्रिसमस को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाते हैं और अलग-अलग रीतियों व परंपराओं का पालन करते हैं. यहां के क्रिसमस बाजार बहुत लोकप्रिय हैं. कई शहरों में क्रिसमस बाजारों में लकड़ी के बूथ लगे हैं, जहां परंपरागत रूप से तरह-तरह के सामान बिक रहे हैं. लोग इन जगहों पर क्रिसमस के माहौल का आंनद ले रहे हैं. इनमें फेरी व्हील, ट्रेन राइड और सांता क्लॉज के साथ फोटो आदि आकर्षण बने हुए हैं. बेल्जियम में क्रिसमस का त्योहार 24 दिसंबर की शाम को शुरू हो गया है. लोग अपने घरों में एक छोटा क्रिसमस ट्री लगाकर इसे गेंदों, चमकीली चीजों, मिठाइयों और उपहारों से सजा रहे हैं. इस रात लोग अपने परिवार के साथ विशेष भोज करते हैं, जिसमें टर्की, बत्तख, सी-फूड, चॉकलेट, केक और वाइन जैसे व्यंजन शामिल होते हैं. रात को लोग चर्च में जाकर मिस्सा में शामिल होते हैं. राजधानी ब्रसेल्स के ग्रैंड प्लेस में शानदार क्रिसमस ट्री व नेटिविटी दृश्य लगाये गये हैं और रंगबिरंगी रोशनी से इसकी सजावट की गयी है. यहां ध्वनि और प्रकाश शो हर दिन शाम पांच से रात दस बजे तक (24 और 31 दिसंबर को छोड़कर) तक चलता है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है.

  • काफी खुशनुमा है जर्मनी में क्रिसमस का माहौल

  • ग्रेस सुरीन मानहाइम जर्मनी में नर्स सिस्टर ज्योति ने दी जानकारी

जर्मनी में क्रिसमस का माहौल काफी रोमांचक और खुशनुमा है. यहां का क्रिसमस बाजार दुनिया में सबसे सुंदर और महंगा माना जाता है. वास्तव में पहला क्रिसमस बाजार जर्मनी में ही मध्य युग में शुरू हुआ था. इन बाजारों में लोग विभिन्न तरह के सामान, हस्तनिर्मित स्मृति चिह्न, खाद्य पदार्थ, गर्म पेय, संगीत, मनोरंजन, रोशनी और रंगों का आनंद ले रहे हैं. जर्मनी के एक प्रमुख शहर बर्लिन में 70 क्रिसमस बाजार लगते हैं, जिनमें पुराने गहनों से लेकर प्राचीन संग्रहणीय आभूषणों तक, सब कुछ मिलते हैं. विशालकाय क्रिसमस ट्री भी उपलब्ध हैं. कोलोन के क्रिसमस बाजार में हर साल तकरीबन 40 लाख लोग आते हैं. यहां के गोथिक कैथेड्रल, राइन नदी, चॉकलेट म्यूजियम और अन्य आकर्षणों के बीच बाजारों में घूमने का अवसर मिलता है. वहीं, न्यूरेमबर्ग का क्रिसमस बाजार सबसे पुराना और प्रसिद्ध है, यह 1628 में शुरू हुआ था. यहां पारंपरिक जर्मन व्यंजन, खिलौने, साज- सज्जा के सामान और तरह-तरह के उपहार मिलते हैं.

Also Read: Merry Christmas : जिमखाना क्लब में व्हाइट वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवाल की रही धूम

Next Article

Exit mobile version