25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Merry Christmas: IHM रांची की क्रिसमस गैदरिंग में दिखा हर्षोल्लास, देखें Pics

क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह है. IHM, Ranchi की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल ने लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है.

Undefined
Merry christmas: ihm रांची की क्रिसमस गैदरिंग में दिखा हर्षोल्लास, देखें pics 4
क्रिसमस की धूम

Merry Christmas: क्रिसमस का पर्व सामने है. इसको लेकर हर तरफ हर्षोल्लास है. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रांची (Institute of Hotel Management, Ranchi- IHM, Ranchi) में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों का जुटान हुआ. क्रिसमस गैदरिंग (Christmas gathering) में लोगों के बीच हर्षोल्लास दिखा.

Undefined
Merry christmas: ihm रांची की क्रिसमस गैदरिंग में दिखा हर्षोल्लास, देखें pics 5
क्रिसमस आधारित कार्यक्रम और नृत्य पेश

क्रिसमस उत्सव की शुरुआत सेंट पीटर चर्च के फादर प्रदीप मिंज, फादर इरिनियस एवं फादर विलियम्स द्वारा संस्थान में बनाए गए चरनी की पवित्रीकरण द्वारा किया गया. इस दौरान क्रिसमस संदेश भी दिया गया. इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रार्थना एवं क्रिसमस गीत गाये गये. साथ ही क्रिसमस आधारित कार्यक्रम एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

Undefined
Merry christmas: ihm रांची की क्रिसमस गैदरिंग में दिखा हर्षोल्लास, देखें pics 6
संस्थान के प्राचार्य ने दी शुभकामनाए

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते बताया कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है तथा जीवन में हमें जो भी प्राप्त है और उनका आभार करना सिखाता है. वहीं, उत्सव का समापन सभी के बीच केक एवं अन्य कुकीज वितरण कर किया गया जिसका सभी ने काफी प्रशंसा भी की. इस मौके पर बीडीओ सुलेमान मुंदरी, सीओ मांडर विजय राज, मांडर थाना प्रभारी विनय यादव, संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र एवं अन्य लोग मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें