20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Merry Christmas : जिमखाना क्लब में व्हाइट वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवाल की रही धूम

रांची जिमखाना क्लब की चिल्ड्रेंस कमेटी ने जिमखाना क्लब परिसर में शनिवार को व्हाइट वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया. पूरे परिसर को व्हाइट वंडरलैंड थीम पर सजाया गया था.

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : रांची जिमखाना क्लब की चिल्ड्रेंस कमेटी ने जिमखाना क्लब परिसर में शनिवार को व्हाइट वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया. पूरे परिसर को व्हाइट वंडरलैंड थीम पर सजाया गया था. वहीं सांता हट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा. बच्चे व बड़े सांता हट एवं परिसर में बने फोटो जोन में सेल्फी लेते नजर आये. खास कर बच्चों के लिए यह कार्निवाल बड़ा ही रोचक था. यहां पूरे परिसर में बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया था, जहां बच्चों ने अलग-अलग फन गेम्स का मजा लिया. बच्चों के लिए अलग से टॉय ट्रेन और कई तरह के झूले भी लगाये गये थे.

क्वेश्चन राउंड में बच्चों ने लिया भाग

कार्निवाल में बच्चों के लिए क्वेश्नन रांउड भी चल रहे थे. जिसका जवाब देकर बच्चे बड़े ही खुश नजर आ रहे थे. इस खास मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक क्रिसमस थीम पर सज संवर कर उपस्थित हुए थे. पूरा परिसर क्रिसमस सांग में झूम रहा था. ओपेन स्पेस में लोग मस्ती के साथ फूड जोन का आनंद उठा रहे थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में रांची जिमखाना क्लब की चिल्ड्रेंस कमेटी की चेयरपर्सन डॉ नम्रता महनसरिया, लाइब्रेरी कमेटी की चेयरपर्सन संगीता चितलांगिया , श्रद्धा मोदी , परवीन भाटिया, नेहा रॉय , निदा मकबूल, कोमल जैन, सृष्टि पटेल और फूड कमेटी के शिवम अग्रवाल व टीम का योगदान रहा.

बच्चों ने मनोरंजन के लिए लगाया स्टॉल 

क्लब परिसर में बच्चों ने मनोरंजन के लिए स्टॉल लगाया था. जहां बच्चों के लिए कई तरह के फन गेम्स के स्टॉल थे. जिनमें मिनी बास्केट बॉल, लक्की डिप, स्टैक द कप, पंच ए प्राइज, पिक अपॉप स्पिन द व्हील जैसे गेम्स खास थे. बच्चों ने गेम का आनंद लिया और हर खेल का हिस्सा बन रहे थे. वहीं बच्चों के लिए यहां फूड कमेटी की ओर से फूड जोन भी सजाया गया था. हाउस ऑफ कैंडी में यहां पेश कई तरह के कैंडी बच्चों को खूब पसंद आ रहे थे. वहीं लंदन स्ट्रॉच स्टॉल में स्ट्रॉबेरी का लजीज ड्रिंक पेश किया गया था.

Also Read: Merry Christmas : मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है क्रिसमस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें