मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 30 तक लू की चेतावनी

शुक्रवार को राज्य के लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार पहुंच गया. मात्र छह जिलों का ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि या इससे अधिक चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:28 PM
an image

शुक्रवार को राज्य के लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार पहुंच गया. मात्र छह जिलों का ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि या इससे अधिक चल रहा है. इस कारण लोगों को सुबह धूप बढ़ने के साथ ही गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 27 से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में हीट वेव चल सकती है. इस दौरान राजधानी सहित अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इसके आसपास रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. 28 अप्रैल से लेकर अगले कुछ दिनों तक लगातार यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रहने का अनुमान है. इस दौरान बादल छाने या मौसम में किसी तरह के बदलाव के संकेत नहीं हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि संताल परगना के इलाके में पारा 40 डिग्री सेसि से ऊपर चल रहा है. कोल्हान में स्थिति और खराब है. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि पर है. चाईबासा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि हो गया है. पलामू प्रमंडल के गढ़वा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि, जबकि डालटनगंज में 42 डिग्री सेसि हो गया है.

इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी

– 27 अप्रैल : कोल्हान और संताल परगना. – 28 अप्रैल : कोल्हान, संताल परगना के साथ-साथ रामगढ़, रांची और खूंटी.

– 29-30 अप्रैल : कोल्हान, संताल परगना, पलामू प्रमंडल के साथ-साथ रांची, खूंटी, रामगढ़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version