16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग ने संविदा कर्मियों की मौत पर परिजनों के लिए 5 लाख रुपये देने का प्रावधान किया है. जबकि दुर्घटना होने पर 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा

रांची : ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की मृत्यु पर पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान किया है. विभाग ने विधानसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है. संविदा कर्मियों की ओर से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी.

केंद्र सरकार ने भी कई बार राज्य सरकार को मुआवजे का प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया था. ग्रामीण विकास के अलावा भवन निर्माण,पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य,पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट में चालू वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों और अगले वित्तीय वर्ष के कार्ययोजना की जानकारी दी.

ग्रामी‌ण विकास विभाग

मनरेगा में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की काम के दौरान मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये मुआवजा मिलेगा

दुर्घटना की स्थिति में इलाज का खर्च या अधिकतम 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा

भवन निर्माण विभाग

रामगढ़, कोडरमा, सरायकेला, लोहरदगा, गुमला, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और लातेहार में इवीएम वेयर हाउस निर्माण करने की बात

इन इलाकों में जल्द शुरू होगा सड़क बनने का काम 

एनएच-23 (पलमा-गुमला) के 63.17 किमी की फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू होगा

एनएच- 97 (हरिहरगंज पे पड़वा मोड़) के 33.76 किमी की फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू करने का वायदा

एनएच-23 के पिस्का के पास फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू करने की बात कही गयी है

एनएच-75 (कचहरी चौक से पिस्का मोड़) के 3.6 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का वायदा

एनएच-320 (बोकारो-गोला) के 32.49 किमी की फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू होगा

एनएच-320बी (गोला-ओरमांझी) के 27.87 किमी की फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू करने का वायदा

एनएच-133 (खजुरी-विढमगंज) के 41.06 किमी की फोर लेनिंग का काम जल्द शुरू करने का वायदा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें