मनरेगा में नहीं बरतें लापरवाही, शिकायतों का निबटारा कर रोजगार पर दें जोर, बोले ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन
Jharkhand News: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आम नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण परिवारों को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है.
Jharkhand News: मनेरगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने राज्य के सभी उपविकास आयुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की एवं मनरेगा कार्य का समय से निष्पादन को लेकर टास्क सौंपा. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. मनरेगा का उद्देश्य रोजगार सृजन है. योजनाएं संचालित कर ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाना सुनिश्चित करें.
मनीष रंजन ने एरिया ऑफिसर एप (Area Officer App) के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का प्रतिमाह निरीक्षण करने एवं उसका प्रतिवेदन एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में मेठ के माध्यम से मस्टर रोल में निहित मजदूरों की उपस्थिति NMMS App के माध्यम से Capture करते हुए अपलोड करने का भी निर्देश दिया. मनरेगा आयुक्त ने सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में प्राप्त मामलों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्णय के अनुसार राशि की वसूली करते हुए ATR MGNREGA SOFT पर अपलोड करने का निर्देश दिया.
Also Read: Jharkhand News: क्रिकेट खेलने के दौरान बम फटने से बच्चा घायल, हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आम नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण परिवारों को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है, ताकि उनकी आमदनी बढ़े और उनके क्षेत्र का सतत विकास हो सके. इसलिए सभी को इस दिशा में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है और जो लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित भी करना है.
शिकायतों की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मनरेगा के तहत अब तक जितनी भी शिकायतें सीपी ग्राम एवं समाचार पत्रों से मिली है, उसका निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें. मनरेगा आयुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत आयी शिकायतों से ही यह जानकारी मिलती है कि मनरेगा कार्य का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है य नहीं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को नजरअंदाज नहीं करने और प्राथमिकता के आधार पर उसकी जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव रामकुमार सिन्हा समेत अन्य शामिल थे.
Also Read: Jharkhand News: रांची प्रेस क्लब के नये अध्यक्ष बने संजय मिश्र, 93 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत
Posted By : Guru Swarup Mishra