13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मनरेगा ग्रामीणों के रोजगार का सशक्त माध्यम, सचिव चंद्रशेखर बाेले- लंबित योजनाओं को ससमय कराएं पूरा

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने राज्य के सभी डीडीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने को कहा. वहीं, मनरेगा आयुक्त ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.

Jharkhand News: झारखंड के सभी डीडीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कहा कि मनरेगा एक बहुआयामी योजना है. यह ग्रामीणों के रोजगार के सृजन का सशक्त माध्यम है. वहीं, मनरेगा से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतरना हमारी प्राथमिकता है.

रिजेक्टड ट्रांजेक्शन में अविलंब सुधार लाया जाय

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन की समीक्षा करते हुए मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों को होने वाले परेशानी को देखते हुए अविलंब सुधार करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में सुधार लाने एवं मजदूरों को राहत देने की बात कही.

ससमय लक्ष्य पूरा करें, नहीं मिलनी चाहिए शिकायत

सचिव ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं में डीडीसी का महत्वपूर्ण रोल है. लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान दें, लेकिन शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए. इस दौरान अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 75 तालाबों का जीर्णोद्धार/निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने ससमय कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया. इसके अतिरिक्त रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और जलछाजन की भी समीक्षा की गई.

Also Read: चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का देखे हाल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के मोहल्ले के 80% घरों में नहीं पहुंचा पानी

मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का निदेश

बैठक के दौरान सचिव चंद्रशेखर ने सभी डीडीसी को मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का भी निदेश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने मनरेगा योजनांतर्गत सक्रिय मजदूरों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया.

कार्य योजना बनाकर अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने लंबित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कार्य योजना बना कर सभी डीडीसी को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्धारित समय सीमा में स्थानीय श्रमिकों द्वारा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही शौचालय एवं चेंजिंग रूम के निर्माण के साथ-साथ पानी की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

जेसीबी का इस्तेमाल मनरेगा में न हो, सभी डीडीसी सुनिश्चित करें

मनरेगा आयुक्त ने गिरिडीह, कोडरमा, पाकुड़ एवं सिमडेगा जिला में खेल मैदान निर्माण पूर्ण नहीं होने पर संबंधित डीडीसी को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि जितने भी जेसीबी का संचालन उनके क्षेत्र में हो रहा है उनसे प्रति माह शपथ पत्र प्राप्त करें कि उनके वाहन का उपयोग मनरेगा के कार्यों में नहीं किया जा रहा है. मनरेगा आयुक्त द्वारा मनरेगा के कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल होने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई तथा जब्ती करने का भी निदेश दिया. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारी सक्रिय रूप से प्रयासरत रहें.

Also Read: झारखंड : सभी नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म, सीएम हेमंत सोरेन बोले- जल्द करायेंगे चुनाव

30 मई तक बिरसा हरित ग्राम के तहत गड्ढे खुदाई का कार्य हो पूर्ण

मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी को निर्देश दिया कि 30 मई, 2023 तक बिरसा हरित ग्राम के तहत गड्ढे की खुदाई कार्य पूर्ण करें एवं बिरसा हरित ग्राम के तहत जो भी लक्ष्य मिले हैं, ससमय पूर्ण हो, इसे सुनिश्चित करें. बैठक में सीईओ जेएसएलपीस सूरज कुमार, स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक नेहा अरोड़ा, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार देव सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें