MGNREGA Jharkhand 2021 : मनरेगा मजदूरों को तोहफा, अब मिलेगा 225 रूपये मजदूरी, झारखंड सरकार ने जारी किया आदेश
लेकिन, राज्य सरकार ने श्रमिकों को 225 रुपये की दर से भुगतान का फैसला किया है. भारत सरकार द्वारा तय मजदूरी दर व 225 रुपये के बीच के अंतर की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. मनरेगा सॉफ्टवेयर में संशोधन के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है.
Jharkhand News, Ranchi News, MGNREGA Labour Rate 2021 रांची : राज्य सरकार ने एक अप्रैल से मनरेगा श्रमिकों को दिये जानेवाले पारिश्रमिक में वृद्धि कर दी है. अब मनरेगा श्रमिक को प्रति दिन 225 रुपये की दर से मजदूरी का भुगतान होगा. ग्रामीण विकास विभाग ने डीसी, डीडीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयकों को बढ़ी दर पर भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी दर 194 रुपये से बढ़ा कर 198 रुपये की है.
लेकिन, राज्य सरकार ने श्रमिकों को 225 रुपये की दर से भुगतान का फैसला किया है. भारत सरकार द्वारा तय मजदूरी दर व 225 रुपये के बीच के अंतर की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. मनरेगा सॉफ्टवेयर में संशोधन के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है.
सीएम की मांग के बाद भी केंद्र ने ~198 तय किया था पारिश्रमिक
राज्य सरकार अपने खजाने से करेगी बढ़ी हुई राशि का भुगतान