मनरेगा घोटाला मामले में ED के समक्ष पेश होने से पहले ही विशाल चौधरी भाग रहे थे थाईलैंड, दिल्ली में धराये
छापामारी के दौरान पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी उसे अपने कार्यालय ले गये थे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे देर रात छोड़ दिया गया था. मनरेगा घोटाला मामले में दुबारा पूछताछ के लिए उसे फिर से समन भेजा गया था.
मनरेगा घोटाला मामले में इडी के समक्ष हाजिर होने के बदले थाइलैंड जा रहे विशाल चौधरी व उनकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह नौ बजे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा. इसके बाद उन्होंने इडी को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे इडी के अधिकारियों ने विशाल के हाथ में समन देकर 28 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश देकर छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, इडी ने मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान विशाल के अशोक नगर स्थित घर और उसके संस्थान पर छापा मारा था.
छापामारी के दौरान पूछताछ के लिए इडी के अधिकारी उसे अपने कार्यालय ले गये थे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे देर रात छोड़ दिया गया था. मनरेगा घोटाला मामले में दुबारा पूछताछ के लिए उसे फिर से समन भेजा गया था. लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ. इडी को इस बात की जानकारी मिली थी कि राज्य के कई वरीय आइएएस अधिकारियों व राजनेताओं से विशाल के मधुर संबंध हैं. वह इन संबंधों का इस्तेमाल निजी और संबंधित अधिकारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए करता था.
बार बार समन जारी करने के बावजूद हाजिर नहीं होने की वजह उसके विदेश भागने की आशंका हुई. इस कारण इडी के अनुरोध पर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस के आलोक में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर थाईलैंड जाने के क्रम में जहाज से उतार कर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के दिल्ली स्थित कार्यालय को सूचना दी.
-
मनरेगा घोटाला मामले में इडी को दुबारा करनी है पूछताछ
-
सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन से उतार कर इडी को दी सूचना
-
बड़े अफसरों व राजनेताओं से विशाल का है मधुर संबंध