केंद्र ने मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाया तो झारखंड सरकार ने की कटौती, जानें अब कितना मिलेगा
केंद्र सरकार ने मजदूरी दर में 12 रुपये की बढ़ोतरी की है तो झारखंड सरकार ने 12 रुपये की कटौती की है, यह रेट एक अप्रैल से प्रभावी है. इस तरह जहां मजदूरों को पहले 225 रूपये मिलता था तो अब भी उतना ही मिलेगा
रांची: भारत सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी है. झारखंड के मजदूरों के लिए मजदूरी दर 198 रुपये से बढ़ा कर 210 रुपये किये गये हैं. केंद्र सरकार ने 12 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं राज्य सरकार पहले जहां इसमें 27 रुपये देती थी, उसे घटा कर अब 15 रुपये कर दिया गया है. यानी राज्य सरकार ने 12 रुपये मजदूरी कम कर दी है. यह रेट एक अप्रैल से प्रभावी है.
इस तरह पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा मजदूरों (अकुशल श्रमिकों) को जहां 225 रुपये मजदूरी का भुगतान होता था. इस साल भी 225 रुपये ही मजदूरी मिलेगी. ग्रामीण विकास के सचिव मनीष रंजन ने सभी उपायुक्तों, उप-विकास आयुक्तों और वन प्रमंडल पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है. उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार की ओर से मार्च 2021 में न्यूनतम मजदूरी दर 225 रुपये प्रति मानव दिवस निर्धारित है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मजदूरी दर 210 रुपये प्रति मानव दिवस निर्धारित किया गया है. ऐसे में अंतर की राशि 15 रुपये का वहन राज्य कोष से किया जायेगा. ऐसे में 225 रुपये प्रति मानव दिवस दिये जायेंगे. अफसरों से कहा गया है कि इस दर से मनरेगा मजदूरों को भुगतान किया जाये.
आकस्मिक फंड के फिजूल खर्च का मामला उठाया
राज्य के मनरेगाकर्मी लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पूर्व में हड़ताल भी किया था. कई बार ग्रामीण विकास मंत्री और विभागीय सचिव सहित अन्य अफसरों से मुलाकात भी की. मांगें पूरी नहीं होने पर इस बार विधानसभा के समक्ष आंदोलन का कार्यक्रम रखा, लेकिन उन्हें समझा-बुझा कर आंदोलन स्थगित कराया गया. अब मनरेगाकर्मियों ने कहा है कि जिस आकस्मिकता निधि (कंटीजेंसी फंड) से मानदेय का भुगतान होता है, उस राशि का खर्च दूसरे मदों पर अधिक हो रहा है. प्रखंडों में फिजूलखर्ची हो रही है.
Posted By: Sameer Oraon