Jharkhand: मिड डे मील घोटाले में ED ने दूसरा आरोप पत्र किया दायर, 150 पन्नों में आरोपों का ब्योरा पेश
Mid Day Meal Scam: मिड डे मील घोटाले में ED ने दूसरा आरोप पत्र दायर किया. ईडी की ओर से शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया. ईडी ने 150 पृष्ठों में आरोपों का संक्षिप्त ब्योरा पेश किया.
Mid Day Meal Scam: ईडी ने 100 करोड़ रुपये के मिड डे मील घोटाले में दूसरा आरोप पत्र दायर किया. दूसरे आरोप पत्र में भानु कंस्ट्रक्शन के पार्टनर संजय तिवारी, सुरेश कुमार, राजू वर्मा और संजय से जुड़ी कंपनियों को आरोपी बनाया गया है. ईडी की ओर से शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया. ईडी ने 150 पृष्ठों में आरोपों का संक्षिप्त ब्योरा पेश किया.
आरोप पत्र में राजू वर्मा का उल्लेख करते हुए यह कहा गया कि संजय तिवारी ने मिड डे मील के पैसों में से नौ करोड़ रुपये राजू वर्मा के खाते में ट्रांसफ़र किये. इस पैसे से एक गाड़ी ख़रीदी गयी थी. मिड डे मील घोटाला प्रकाश में आने के बाद से वह फरार था. वह हमेशा अपना लोकेशन बदलते रहता था. काफी कोशिश के बाद उसे पटना से पकड़ा गया. आरोप पत्र में कहा गया है कि संजय तिवारी व अन्य ने मिड डे मील का पैसा अपने खाते में आने की जानकारी होने के बावजूद सुनियोजित साजिश के तहत मनी लाउंड्रिंग की.
मिड डे मील के पैसों से अपनी व्यापारिक गतिविधि चलाने के लिए विभिन्न प्रकार की गाड़ियां खरीदी. जांच में पाया गया कि संजय ने चार नयी कंपनियां बनायी. खुद इन कंपनियों का चेयरमैन बना और कर्मचारियों को निदेशक बनाया. संजय तिवारी ने मिड डे मील के 100.01 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफ़र होने के बाद इसमें से 53 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग की. फिर पैसों को अपना साबित करने के लिए जालसाज़ी कर ओड़िशा की नव दुर्गा कंपनी का लेटर हेड हासिल किया. इस जालसाज़ी के खिलाफ नव दुर्गा कंपनी ने भी भानु कंस्ट्रक्शन के खिलाफ ओड़शा में प्राथमिकी दर्ज करायी है.