झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों को हफ्ते में मिलेगा 5 दिन अंडा, 400 करोड़ रुपये से अधिक होगा खर्च

झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अब मध्याह्न भोजन में सप्ताह में पांच दिन अंडा मिलेगा. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी सहमति दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2022 11:51 AM

Jharkhand News रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिड डे मील में 5 दिन अंडा मिलेगा. पहले सप्ताह में 2 दिन दिया जाता था. झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्वीकृति के लिए भेजा था. जिस उन्होंने मुहर लगा दी. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की सहमित के लिए भेजा जाएगा. इस योजना के लागू होने पर 400 करोड़ से अधिक खर्च होगा.

जून के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है. मध्याह्न भोजन के लिए 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. हालांकि अंडा के लिए शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है. राज्य में लगभग प्रतिदिन 33 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है. अंडा अतिरिक्त पोषाहार के रूप में दिया जाता है. जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं उन्हें फल देने का प्रावधान है.

Also Read: Jharkhand News: झामुमो कांग्रेस गठबंधन सरकार में समन्वय के लिए बनी समिति, शिबू सोरेन होंगे अध्यक्ष
अभी दो दिन मिलता है अंडा :

स्कूलों में वर्तमान में सप्ताह में दो दिन बच्चों को अंडा दिया जाता है. प्रति विद्यार्थी को एक अंडा देने का प्रावधान है. एक अंडा के लिए छह रुपये दिये जाते हैं. प्रारंभ में बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा मिलता था. एक अंडा के लिए चार रुपये मिलते थे. अंडा की कीमत बढ़ने के बाद वर्ष 2019 में बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा देने का निर्णय लिया गया. एक अंडा के लिए छह रुपये की दर से राशि स्वीकृत की गयी.

अंडा पर 400 करोड़ से अधिक होगा खर्च :

बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अंडा देने पर प्रति वर्ष 400 करोड़ रुपये खर्च होगा. वर्तमान में बच्चों को अंडा देने के लिए लगभग 170 करोड़ रुपये खर्च होता है. अंडा का क्रय विद्यालय स्तर पर किया जाता है.

अंडा देने के लिए शत-प्रतिशत राशि देगी राज्य सरकार

स्कूलों में बच्चों को अब सप्ताह में पांच दिन अंडा दिया जायेगा. प्रस्ताव को सहमति दे दी है. आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है. जून अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. अंडा के लिए शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी.

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version