मिड टर्म परीक्षा पूरी नहीं हुई, अपलोड हो गया पेपर
रांची विवि के सभी कॉलेजों और पीजी विभागों में ऑनलाइन मिड टर्म की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
रांची : रांची विवि के सभी कॉलेजों और पीजी विभागों में ऑनलाइन मिड टर्म की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए विद्यार्थियों को व्हाट्स ऐप ग्रुप में एक या दो घंटे पहले क्वेश्चन पेपर दिया जाता है. लेकिन डोरंडा कॉलेज इस मामले में एक कदम आगे है. यहां मिड टर्म की परीक्षा पूरी नहीं हुई है और कॉमर्स का क्वेश्चन पेपर वेबसाइट पर ही अपलोड कर दिया गया है.
कॉमर्स का क्वेश्चन पेपर किया गया है अपलोड : डोरंडा कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओर से मिड टर्म की परीक्षा ली गयी थी. इसमें कई विद्यार्थी छूट भी गये थे. इसके बाद विभाग की ओर से क्वेश्चन पेपर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सुमन चतुर्वेदी का कहना है कि जिनकी परीक्षा छूट गयी है ये क्वेश्चन पेपर उनके लिए है. वे इसे हल करके अपने ई-मेल से जवाब भेज सकते हैं.
क्वेश्चन पेपर नहीं किया गया है अपलोड : इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीएस तिवारी से का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे यहां से किसी के द्वारा क्वेश्चन पेपर को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. वेबसाइट पर केवल मॉडल क्वेश्चन पेपर ही अपलोड किया गया है.
व्हाट्स ऐप ग्रुप में लेनी है मिड टर्म परीक्षा
डोरंडा कॉलेज में सभी विषयों की मिड टर्म परीक्षा संबंधित विषय के शिक्षक व्हाट्स ऐप ग्रुप में ले रहे हैं. शिक्षकों को इस बारे में निर्देश दिया गया है. हालांकि अन्य विभागों की ओर से भी इस तरह से परीक्षा का आयोजन किया गया है.
posted by : Pritish Sahay