15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित लौट रहे प्रवासी मजदूर, लौटने वाले 1.34 लाख में से सिर्फ 82 ही संक्रमित

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच केंद्र तथा राज्य सरकार की पहल पर अब तक 1.34 लाख प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं और मरीज व उनके परिजन झारखंड लौट चुके हैं. इनमें से 76,664 प्रवासी ट्रेनों के सहारे झारखंड लौटे हैं

रांची : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच केंद्र तथा राज्य सरकार की पहल पर अब तक 1.34 लाख प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं और मरीज व उनके परिजन झारखंड लौट चुके हैं. इनमें से 76,664 प्रवासी ट्रेनों के सहारे झारखंड लौटे हैं. जबकि, 47621 लोग बसों से लाये गये हैं. वहीं, करीब 10 हजार लोग निजी संसाधनों से अपने घरों को लौटे हैं. इसी बीच राज्य में कोरोना के मामले भी बढ़ गये. ऐसा कहा जाने लगा कि अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के कारण झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. जबकि, स्वास्थ्य विभाग इसे सिरे से नकार रहा है.

विभाग का कहना है कि झारखंड में कोरोना के मामले अब भी काफी कम हैं. एक मई से प्रवासियों की घर वापसी शुरू हुई है. उसके बाद से अब तक (पिछले 17 दिनों में) केवल 82 प्रवासियों में ही कोरोना संक्रमण मिला है. इनमें पलामू, गढ़वा, हजारीबाग के मामले ज्यादा हैं. यह आंकड़ा झारखंड लौटे 1.34 लाख प्रवासियों का केवल 0.06 प्रतिशत ही है. जितने भी प्रवासी आ रहे हैं, सरकार सभी को क्वारेंटाइन में भेज रही है. जिनमें भी गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं, उनकी जांच भी करायी जा रही है.संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर काफी अधिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, झारखंड में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर काफी अधिक है, जो 50 प्रतिशत से अधिक है.

झारखंड में अब तक 219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 113 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो का घर लौट चुके हैं. यानी राज्य में एक्टिव केस केवल 103 हैं. 64 ट्रेनें अब तक आयी हैं झारखंड लॉकडाउन के बीच झारखंड सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया. देश की पहली श्रमिक ट्रेन मजदूर दिवस के दिन झारखंड के लिए चली थी. इस ट्रेन के जरिये 1176 प्रवासी मजदूर तेलांगना से चलकर हटिया स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद से लगभग हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को लेकर झारखंड आ रही हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 17 मई तक देश के विभिन्न हिस्सों से चलीं कुल 64 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच चुकी हैं.

झारखंड आयी ट्रेनों का ब्योरा

तारीख…..कितनी ट्रेनें…..कहां से आयीं

01 मई…..एक ट्रेन…..हैदराबाद से

02 मई…..एक ट्रेन…..राजस्थान से

03 मई…..एक ट्रेन…..राजस्थान से

04 मई…..चार ट्रेनें…..केरल, राजस्थान और कर्नाटक से

06 मई…..चार ट्रेनें…..केरल, गुजरात और पंजाब से

07 मई…..चार ट्रेनें…..कर्नाटक, केरल, पंजाब और गुजरात से

08 मई…..चार ट्रेनें…..तेलंगाना, तामिलनाडु और गुजरात से

09 मई…..तीन ट्रेनें…..पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल से

10 मई…..चार ट्रेनें…..कर्नाटक, गुजरात, तामिलनाडु और तेलंगाना से

11 मई…..चार ट्रेनेें…..जालंधर, बठिंडा, सूरत और बेंगलुरू से

12 मई…..चार ट्रेनें…..पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगना से

13 मई…..चार ट्रेनें…..तामिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक से

14 मई…..छह ट्रेनें…..महाराष्ट्र, तामिलनाडु, हैदराबाद और बेंगलुरू से

15 मई…..आठ ट्रेनें…..तामिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और केरल से

16 मई…..पांच ट्रेनें…..महाराष्ट्र, तेलंगना, गुजरात, कर्नाटक और तामिलनाडु से

17 मई…..सात ट्रेनें…..महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, तेलंगाना

किस राज्य से कितनी ट्रेनें आयीं

तेलंगाना…..08

आंध्र प्रदेश…..03

गुजरात…..12

महाराष्ट्र…..06

कर्नाटक…..09

तमिलनाडु…..09

पंजाब…..07

केरल…..07

राजस्थान…..03

कुल…..64

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें