लोहरदगा में मिलाद-उन-नबी त्योहार को लेकर निर्देश- डीजे बजाने की इजाजत नहीं
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग अपने-अपने क्षेत्रों में करेंगे. कोई भी समस्या होने पर समिति अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व दण्डाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
लोहरदगा :
पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमाँ की अध्यक्षता में मिलाद-उन-नबी त्योहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई.इस बैठक में प्रखंडों के विभिन्न गांवों में कर्मा मेला, जितिया व्रत उपरांत लगनेवाले वाले मेला को लेकर भी चर्चा की गयी और निर्देश दिये गये.पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि मिलाद-उन-नबी त्योहार पर जो भी जुलूस निकाला जाये, वह निर्धारित रूट पर ही निकाला जाये. रूट कभी भी डायवर्ट कर दूसरे रूट से नहीं जाना चाहिए. तय समय के अंदर ही जुलूस समाप्त करें. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना में डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाकर उनसे शपथ पत्र लेंगे कि वे किसी भी जुलूस के लिए अपना डीजे उपलब्ध नहीं करायेंगे. जुलूस के दौरान झंडे की उँचाई अधिक नहीं रहे, जिससे बिजली के तारों के संपर्क में आने का खतरा हो, यह समिति के लोग ध्यान रखेंगे. जो भी साउण्ड सिस्टम इस्तेमाल किया जाय उसमें बजाये जाने वाले कंटेंट किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए. सभी समिति अपने-अपने वॉलेंटियर जुलूस की पहली पंक्ति में तैनात रखेंगे. वॉलेंटियर्स के लिए आइ-कार्ड भी जारी करें.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग अपने-अपने क्षेत्रों में करेंगे. कोई भी समस्या होने पर समिति अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व दण्डाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. जिस रूट से जुलूस को गुजरना है, उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को एक्टिव करा दें. सोशल मीडिया पर सभी ग्रुप एडमिन का नियंत्रण रहे. फेसबुक पेज, ट्विटर हैण्डल या अन्य सोशल मीडिया हैंडल से किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाये. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसके ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि जुलूस वाले किसी भी रूट में किसी कंस्ट्रक्शन वाले भवन के रास्ते ईंटे/पत्थर एकत्रित ना किये गये हों. अगर है, तो उसे हटवाना सुनिश्चित करेंगे.
Also Read: लोहरदगा में नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं लोग, नाबालिग भी पीछे नहीं
उत्पाद अधीक्षक को अवैध तरीके से शराब निर्माण व बिक्री को लेकर औचक छापेमारी व कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही, इस संबंध में आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल की मदद लिये जाने का भी निदेश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए शहर की साफ-सफाई,पेयजल,एवं शहरी क्षेत्र के लाइट व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि की घटना से बचाव के लिए सभी पूजा पंडालों के लिए एक वीडियो चलावायें और पूजा पंडालों में एक रिसोर्स पर्सन को भेजेंगे जो पंडाल में जाकर अग्नि की घटना से बचाव के लिए जानकारी दे सके. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे. बैठक में डीडीसी जय ज्योति सामंता अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.