21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में उग्रवादियों ने क्रशर में उत्पात मचाया, हाइवा समेत 3 गाड़ियों को जलाया, फायरिंग की

झारखंड की राजधानी रांची के पिठौरिया में उग्रवादियों ने एक क्रशर में जमकर उत्पात मचाया. वहां खड़े हाइवा समेत कई वाहनों को आग लगा दी. सूचना है कि उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

पिठौरिया (रांची), गुलाम रब्बानी : एक बार फिर झारखंड की राजधानी रांची के पिठौरिया में उग्रवादियों ने एक क्रशर में जमकर उत्पात मचाया. वहां खड़े हाइवा समेत कई वाहनों को आग लगा दी. सूचना है कि उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है.

4-5 हथियारबंद उग्रवादियों ने क्रशर में मचाया उत्पात

एक बार फिर रांची पुलिस को चुनौती देते हुए उग्रवादियों ने क्रशर में खड़े तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फूंक कर दहशत कायम करने की कोशिश की है. मामला पिठौरिया थाना अंतर्गत सांगा स्टोन डिपॉजिट क्रशर की है. यहां शुक्रवार रात लगभग 11:40 बजे चार-पांच हथियार बंद उग्रवादी पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया.

रात को फोन के जरिए हमारे स्टाफ ने इसकी सूचना दी. उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद हमलोग क्रशर प्लांट पहुंचे. क्रशर प्लांट पर जाकर देखा कि 3 हाइवा, 1 लोडर और एक डीजे जलकर खाक हो चुका था. इसके बाद हमलोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.

वारिस अंसारी, क्रशर संचालक

उग्रवादियों ने 3 हाइवा, एक लोडर और डीजे को जलाया

इन उग्रवादियों ने क्रशर प्लांट में कार्यरत 3 हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फूंक दिया. मौके पर काम कर रहे मजदूर ने बताया कि क्रशर प्लांट की पूर्व दिशा से पैदल 4-5 नकाबपोश हथियारबंद वहां पहुंचे. वहां काम कर रहे लोगों से कहा कि काम बंद कर दो. इसके बाद ड्राइवर को गाड़ी से उतारा. उसका मोबाइल स्विच ऑफ करवाया. इसके बाद मोबाइल छीनकर वाहनों पर पेट्रोल छिड़क उसमें आग लगा दी.

Also Read : रांची : कोयला व्यवसायी अभिषेक की हत्या में शामिल तीन उग्रवादी गिरफ्तार

कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर मालिक को दी चेतावनी

इन उग्रवादियों ने कहा कि हमलोग कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के आदमी हैं. क्रशर के मालिक से कह देना कि यहां पर काम नहीं करने का. इतना कहने के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों से 6 मोबाइल ले लिए और वापस लौट गए. काम कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना मालिक को दी.

स्टाफ ने फोन पर दी मालिक को सूचना

क्रशर के संचालक वारिस अंसारी ने कहा कि रात को फोन के जरिए हमारे स्टाफ ने इसकी सूचना दी. उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद हमलोग क्रशर प्लांट पहुंचे. क्रशर प्लांट पर जाकर देखा कि 3 हाइवा, 1 लोडर और एक डीजे जलकर खाक हो चुका था. इसके बाद हमलोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.

28 फरवरी को कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर दी थी धमकी

क्रशर संचालक वारिश अंसारी ने बताया कि 28 फरवरी को क्रशर के स्टाफ रामचंद्र के मोबाइल पर उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर धमकी भरा फोन आया था. उस दौरान कहा गया था कि मालिक को बोल देना यहां पर काम बंद कर दे. संगठन से बात करे.

Also Read : उग्रवादियों के निशाने पर हैं राजधानी रांची के कई व्यवसायी, पकड़ने में पुलिस फेल

जनवरी 2023 में भी कृष्णा के ना पर क्रशर में की थी मारपीट

अंसारी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पिठौरिया थाने को दी. इसके पहले जनवरी 2023 में भी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम से कुछ उग्रवादियों ने क्रशर में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की थी. एक लेटर पैड पर 5 लाख रुपए की लेवी देने का फरमान भी जारी किया था. घटना के बाद से हमलोग दहशत में हैं. लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें