बुढ़मू समेत छापर के इलाके से होगा उग्रवादियों को सफाया

बुढ़मू समेत आसपास के इलाके से उग्रवादियों के सफाये को लेकर डीआइजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 4:58 PM

बुढ़मू. बुढ़मू समेत आसपास के इलाके से उग्रवादियों के सफाये को लेकर डीआइजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की. बैठक में क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधि को समाप्त करने पर चर्चा की गयी. वहीं हाल के दिनों में छापर के इलाके में हो रही उग्रवादी गतिविधियों पर चर्चा की गयी. इस दौरान डीआइजी ने कहा कि टीएसपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइ, पांडेय गिरोह, अमन साव गिरोह समेत अन्य संगठन का सफाया किया जायेगा. उग्रवादियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. बैठक में उग्रवादियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पर भी चर्चा की गयी. वहीं बुढ़मू के छापर में हुई आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वहां पिकेट बनाने की बात कही गयी. बैठक के पूर्व डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version