अगले माह से दूध, मोबाइल रिचार्ज और वाहन होंगे महंगे

15 जुलाई तक मेधा डेयरी दूध और दही के दाम बढ़ायेगी. दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की जायेगी.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:23 AM

रांची. अगले माह से लोगों की जेब पर महंगाई असर डालेगी. कई सारी चीजें महंगी होने वाली हैं. दूध और दही के अलावा मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा होगा. वाहन भी महंगे होंगे. अमूल के बाद मेधा डेयरी भी अगले माह से दूध और दही के दाम बढ़ाने वाली है. 15 जुलाई तक दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की जायेगी. वर्तमान में एक लीटर मेधा शक्ति दूध 57 रुपये, स्पेशल 58 रुपये, ताजा 51 रुपये प्रति लीटर और काऊ मिल्क 27 रुपये में आधा लीटर मिल रहा है. जबकि, एक किलो दही पाउच 70 रुपये और 400 ग्राम पाउच की कीमत 32 रुपये है. वहीं, जार वाला एक किलो दही 110 रुपये में मिल रहा है.

तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा

जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ा दिये हैं. भारती एयरटेल ने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ में 10 से 21 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है. 179 रुपये वाला प्लान 199 रुपये व 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, जियो ने 12 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. यह तीन जुलाई से प्रभावी होगा.

1,500 रुपये तक बढ़ेंगे हीरो मोटोकॉर्प के दाम

अगले माह से गाड़ियां भी महंगी होने वाली हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतें 1,500 रुपये तक बढ़ाने का एलान किया है. एक जुलाई से यह प्रभावी होगा. वहीं, टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियों के दामों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. उत्पादन लागत में बढ़ोत् की वजह से कीमतों में वृद्धि हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version