Cricket: मिल्लत एकेडमी और सरला बिरला स्कूल जीते
आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. शाखा मैदान में आयोजित मैच में मिल्लत एकेडमी ने केवी दीपाटोली को 72 रनों से हराया. गोलचक्कर मैदान में खेले गये मैच में सरला बिरला स्कूल ने गुरुनानक स्कूल को नौ विकेट से पराजित किया. मिल्लत एकेडमी: 175 रन (असद 51, वैभव व कृष्णा तीन-तीन विकेट). केवी दीपाटोली: 103 रन (अंशुमान 20, ओवैस अकमल तीन व अयान रजा दो विकेट). गुरुनानक स्कूल: 77 रन (अरहम 22, श्रेष्ठ तीन व आर्यन, आर्यन धमीजा दो-दो विकेट). सरला बिरला स्कूल: 1/79 (शौर्यमान 28, अक्षत 29).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है