Cricket: बाजरा क्रिकेट अकादमी और जेवीएम जीते
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बाजरा क्रिकेट अकादमी (बी) ने साइ मोरहाबादी को सात विकेट से हराया.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बाजरा क्रिकेट अकादमी (बी) ने साइ मोरहाबादी को सात विकेट से हराया. वहीं दूसरे मैच में जेवीएम ने गुरुनानक स्कूल को सात विकेट से पराजित किया. साइ मोरहाबादी: 89 रन (अनुज तीन विकेट). बाजरा क्रिकेट अकादमी: 3/90 (पीयूष 22 नाबाद, आर्यन दो विकेट). गुरुनानक स्कूल: 91 रन (सत्यम 24, शौर्य, विप्लव व सार्थक दो-दो विकेट). जेवीएम: 3/93 (रौनक 27, सत्यम दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है