Loading election data...

बूथों पर वोटरों को न्यूनतम सुविधाएं मिलें : नेहा अरोड़ा

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:40 PM

रांची. राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप सहित दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए उपलब्ध न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने रांची लोकसभा के शिवपुरी मुहल्ला स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन कर कमियां दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिवपुरी के कई मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ से बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की सूची देखी. उनको आम नागरिकों को जागरूक करने, नगर निगम के कर्मी को बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप में शामिल करने काे कहा. उनको चुनाव के निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करने की सलाह दी. श्रीमती अरोड़ा ने राजकीय मध्य विद्यालय नवीन आरक्षी केंद्र शिवपुरी के भौतिक निरीक्षण के क्रम में शौचालय क्रियाशील कराने काे कहा. ट्रैफिक पुलिस स्टेशन एवं पुलिस लाइन के लिए संचालित स्वास्थ्य केंद्र के कारण विद्यालय परिसर में मतदाताओं के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बताते हुए पदाधिकारियों को असुविधाएं शीघ्र दूर करने को कहा. इस दौरान रांची जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version