Weather Report : कोल्हान में हुई बारिश, राजधानी का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़ा
दक्षिणी भारत में आये तूफान फेंगल का असर झारखंड में भी रहा. झारखंड के दक्षिणी हिस्से में बारिश हुई. जगन्नाथपुर में करीब 12 मिमी बारिश हुई. सिमडेगा में भी तीन से चार मिमी के आसपास बारिश हुई.
रांची (वरीय संवाददाता). दक्षिणी भारत में आये तूफान फेंगल का असर झारखंड में भी रहा. झारखंड के दक्षिणी हिस्से में बारिश हुई. जगन्नाथपुर में करीब 12 मिमी बारिश हुई. सिमडेगा में भी तीन से चार मिमी के आसपास बारिश हुई. आकाश में बादल के कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेसि बढ़ गया. तूफान का असर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिसंबर तक रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि तीन दिसंबर तक आकाश में बादल छाया रहेगा. कोल्हान वाले हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री
राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 15.5 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक है. वहीं दिन भर आकाश में हल्का बादल छाया रहा. इस कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा. बादल के कारण जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 18 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार तीन दिसंबर तक राजधानी का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री के आसपास रहेगा. चार दिसंबर से आसमान साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है