17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन विभाग की छापेमारी, बालू लदे हाइवा व ट्रैक्टर जब्त

कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह बालू के अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया.

कर्रा. कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह बालू के अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह और जिला खान निरीक्षक पिंटू कुमार के नेतृत्व में रात दो बजे से सुबह छह बजे तक छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र के अवैध बालू खनन स्थल कौआखाप, मास्को और बमरजा में छापेमारी अभियान चलाया गया. बरमरजा में कारो नदी से बालू की तस्करी करते हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा गया. दोनों को वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हाइवा पर 700 घनफीट और ट्रैक्टर पर 100 घनफीट बालू लदे था. इस दौरान हाइवा चालक गिरधारी मुंडा गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं हाइवा चालक तथा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में कार्यालय कर्मी पवन देव गंझू, मथुरा मुंडा और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें