Jharkhand: अनगड़ा खदान लीज मामले में रांची DMO को ED का समन, साहिबगंज खनन अधिकारी से भी होनी है पूछताछ

ईडी ने रांची के खनन पदाधिकारी को समन भेजा है. उन्हें अनगड़ा खदान लीज मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाना है. जबकि पहले से ही पाकुड़ व दुमका के डीएमओ से पूछताछ जारी है. ईडी की पूछताछ साहिबगंज खनन अधिकारी से भी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2022 6:38 AM

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) संजीव कुमार को समन भेजा है. सोमवार को उन्हें बुलाया गया है. बताया गया कि इडी अनगड़ा खदान लीज मामले में डीएमओ से पूछताछ करेगी. साथ ही अन्य पत्थर खदानों के लीज की स्थिति पर भी जानकारी ली जायेगी. सूत्रों ने बताया कि डीएमओ से पूछा जायेगा कि खदान आवंटन मामले में किसी प्रकार का लेन-देन हुआ था या नहीं? यह भी कि किन प्रावधानों के तहत अनगड़ा खदान का लीज दिया गया? उल्लेखनीय है कि अनगड़ा खदान का आवंटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर हुआ है.

साहिबगंज डीएमओ ईडी के समक्ष नहीं हुए हाजिर :

ईडी की नोटिस के आलोक में साहिबगंज डीएमओ विभूति प्रसाद शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. उन्होंने निजी कारणों से कुछ और समय की मांग की है. इस बीच शनिवार को इडी ने निलंबित आइएएस पूजा सिंघल और पाकुड़ व दुमका के डीएमओ से पूछताछ जारी रखी.

ईडी अब पल्स अस्पताल की आमदनी और खर्च का मूल्यांकन कर रही है. सीए सुमन कुमार के ठिकाने से जब्त रुपयों के सिलसिले में पूछताछ के दौरान उसके एक बड़े हिस्से का संबंध अवैध खनन से होने के संकेत मिले थे. इसके बाद आगे की जांच के लिए निदेशालय की ओर से तीन डीएमओ को नोटिस जारी की गयी थी. इसके आलोक में पाकुड़ के डीएमओ प्रमोद कुमार साह और दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू से पिछले सोमवार से ही पूछताछ जारी है.

पल्स अस्पताल निर्माण से जुड़े सवाल पूछे :

ईडी ने शनिवार को पूजा सिंघल से पल्स अस्पताल निर्माण में उनकी भूमिका से संबंधित सवाल पूछे. साथ ही अस्पताल से होनेवाली आमदनी और खर्च का मूल्यांकन शुरू किया. इसके तहत अस्पताल के हिसाब-किताब में दर्ज मरीजों से ली गयी रकम की भी जांच की जा रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version