20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के बंगले के लिए मिला ठेकेदार, मिलेगी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं

रांची के स्मार्ट सिटी में मंत्रियों का बंग्ला बनाने के लिए ठेकेदार मिल गया है. इसे पूरा करने के लिए 24 महीने का समय तय किया गया है. बंग्ले के अंदर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

रांची : रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों का बंगला बनाने के लिए ठेकेदार मिल गया है. हैदराबाद की केएमबी कंस्ट्रक्शन मंत्रियों का बंगला बनाने के साथ समूचे परिसर का विकास करेगी. निर्माण कार्य की लागत 69.90 करोड़ रुपये होगी. कार्य पूरा करने के लिए 24 महीने का समय तय किया गया है.

स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के बंगले का डिजाइन दिल्ली की परामर्शी कंपनी मास एंड वॉयस ने तैयार किया है. पिछली बार सिंगल टेंडर होने की वजह से उसे रद्द कर बंगलों के निर्माण के लिए री-टेंडर किया गया था. जुडको ने टेंडर खोलते हुए केएमबी कंस्ट्रक्शन को एल-वन घोषित कर दिया है. जल्द ही कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.

बंगलों में होगी अत्याधुनिक सुविधाएं :

मंत्रियों के लिए बननेवाले बंगले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे. प्रत्येक बंगले का फ्रंट साइड पूरब और अधिकतर हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में रखा गया है. बाथरूम, किचन, कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष व शयन कक्ष का निर्माण वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बंगले दो तल के होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम, प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेंट्री रूम, गार्ड रूम, डायनिंग कम कॉन्फ्रेंस हाॅल होगा. हर बंगले में बालकोनी वाले पांच बेड रूम होंगे. पहले तल पर मास्टर बेडरूम समेत कुल तीन बेड रूम होंगे.

क्लब हाउस में स्विमिंग पूल भी होगा :

परिसर में क्लब हाउस का निर्माण भी किया जायेगा. क्लब हाउस में इनडोर स्विमिंग पूल, जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, लाउंज व वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. परिसर में फुटपाथ, साइकिल पथ व सड़कें होगी. योगा पार्क भी होगा. पूर्व में सात एकड़ भूमि पर मंत्रियों का बंगला बनाया जाना था. लेकिन, बंगलों में पर्याप्त सुविधा को देखते हुए 10 एकड़ भूमि पर निर्माण की योजना तैयार की गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें