झामुमो कार्यालय पहुंचे यूएसए एंबेसी के मिनिस्टर काउंसलर
यूएसए एंबेसी मिनिस्टर काउंसलर फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स ग्राहम डी मेयर ने बुधवार की शाम झामुमो कार्यालय में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व प्रवक्ता मनोज पांडेय से मुलाकात की.
रांची (विशेष संवाददाता). यूएसए एंबेसी मिनिस्टर काउंसलर फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स ग्राहम डी मेयर ने बुधवार की शाम झामुमो कार्यालय में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व प्रवक्ता मनोज पांडेय से मुलाकात की. डी मेयर के साथ एंबेसी की रिंकू दास व सीनियर एडवाइजर लेबर एंड पॉलिटिकल अफेयर्स सुकेश भी थे. काउंसलर ने झारखंड में चल रहे चुनावी महौल में झामुमो की नीतियों के बाबत जानकारी ली. वह झारखंड में चुनावी एजेंडा का अध्ययन कर रहे हैं. इस सिलसिले में अलग-अलग पार्टियों के लोगों से मुलाकात करेंगे.
समीर मोहंती होंगे जमशेदपुर से झामुमो के उम्मीदवार
रांची. जमशेदपुर सीट से नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ हो जायेगी. हालांकि अभी तक झामुमो ने यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में केवल पांच दिन शेष बचे हैं. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती पर लगभग सहमति बन गयी है. हेमंत सोरेन से बात करके पार्टी जमशेदपुर से प्रत्याशी की घोषणा कर देगी. बताया गया कि मंगलवार को पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जमशेदपुर में उनसे मुलाकात कर लंबी बातचीत की. पूर्व में श्री भट्टाचार्य को भी प्रत्याशी बनाने पर चर्चा हो रही थी. पर श्री भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद तस्वीर साफ हो गयी है कि समीर मोहंती ही वहां से झामुमो के उम्मीदवार होंगे. एक से दो दिनों में पार्टी सूची भी जारी कर देगी.हेमलाल मुर्मू बनाये गये झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता
रांची. झारखंड के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता बनाये गये हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है. इस बाबत पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है