Jharkhand Politics: कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन के सामने चंपाई सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप
झारखंड की कृषि मंत्री और महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन के सामने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने चंपाई सोरेन को राज्य बेचने वाला कहा.
Jharkhand Politics : झारखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गए है. एक तरफ पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन कोल्हान में पीएम मोदी के आने की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहीं संताल परगना की धरती से महागामा विधायक और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को 300 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करना था. लेकिन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के कहने पर रातों-रात कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.
सीएम आज गोड्डा जिले के महागामा आए हुए थे
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को गोड्डा जिले के महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में महागामा विधायक और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने चंपाई सोरेन पर निशाना साधा. दीपिका ने कहा कि तत्कालिन सीएम चंपाई सोरेन को महागामा में 300 बेड का अस्पताल का शिलान्यास करना था लेकिन रातों-रात कार्यक्रम में को रद्द कर दिया गया. महागामा विधायक ने कहा कि यह सब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के कहने पर किया गया. दीपिका पांडेय ने चंपाई सोरेन को राज्य बेचने वाला कहा और बोला कि वह राज्य के सीएम नहीं थे बल्कि राज्य को बेचने के रास्ते पर निकल पड़े थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने भी बेजेपी पर साधा निशाना
सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आने से पहले राज्य में गिद्ध मंडाराने लगे हैं. इन लोगों को राज्य के लोगों से कोई मतलब नहीं है. ये लोग सिर्फ सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. केंद्र सरकार को घेरते हुए बोला कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले 20 सालों में क्या किया और हमने चार सालों में क्या किया इसका आंकलन जनता को करना है. दिल्ली में बैठे लोगों ने लॉकडाउन लगाकर बस और ट्रेन बंद कर दिया था लेकिन हमने बसों और हवाई जहाज से उन्हें वापस लाया.
Also Read: Hemant Soren Gift: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, गोड्डा और देवघर को दी करोड़ों की सौगात